आकाश चोपड़ा ने बताया IPL 2021 के ऑक्शन में कौन होंगे 5 सबसे महंगे खिलाड़ी

नई दिल्ली
भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से पिछली साल इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) का आयोजन यूएई में किया गया था, लेकिन इस साल बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली चाहते हैं कि इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में ही हो। भारत ने अभी सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक आयोजन करवाकर यह साबित कर दिया है कि वो भी कोरोना काल में बड़े टूर्नामेंट का आयोजन करवा सकता है। आईपीएल 2021 के शुरू होने से पहले अगले महीने इसकी नीलामी होने वाली है। इसका आयोजन 18 फरवरी को चेन्नई में होगा। नीलामी से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने उन पांच खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जिन्हें उनकी नजर में इस साल सबसे ज्यादा पैसे मिल सकते हैं। उन्होंने सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का लिया। आकाश के मुताबिक, स्टार्क को इस साल आईपीएल ऑक्शन में 15-19 करोड़ में आईपीएल टीमें खरीद सकती हैं। उन्होंने अपने दूसरे नाम पर ऑस्ट्रेलिया के ही ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि बेशक वो पिछले साल टूर्नामेंट में बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा सके हों, लेकिन उनकी वर्तमान फॉर्म को देखते हुए आईपीएल फ्रैंचाइजियां उनपर अच्छा दांव लगा सकती हैं।

आकाश ने आईपीएल ऑक्शन में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में इंग्लैंड के डेविड मलान का नाम लिया। मलान के नाम टी-20 क्रिकेट में कुछ शतक भी दर्ज हैं। आकाश ने चौथे और पांचवें खिलाड़ी के रूप में क्रमश: अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन का नाम लिया। मुजीब अपनी नेशनल टीम के अलावा दुनियाभर की टी-20 लीग में खेलते रहते हैं, वहीं शाकिब की बात की जाए तो उन्होंने एक साल के बैन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा है। इस दौरान उनकी वापसी शानदार रही और उन्होंने टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई।

Source : Agency

2 + 13 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004